देहरादून SSP सख्त, माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई…

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो ( 09 फरवरी 2023)

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती धांधली पर युवाओं में भारी आक्रोश है। आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं इस दौरान बताया जा रहा है कि युवाओं की आड़ में बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया । एसएसपी ने इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में गांधी पार्क के सामने बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा एकत्र थे। इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया । बताया जा रहा है कि पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया।

रिपोर्टस की माने तो आज हुए प्रदर्शन के बीच पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट को भी चोट लगी है और इन सबके चलते पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया है। जिसमें कई युवा घायल हुए है। मामले में दून एसएसपी ने कहा है कि प्रदर्शन में जो बाहरी अराजक तत्व थे हम उनकी पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।

About Author

Share