बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया बंड मेले का शुभारंभ, अपनी निधि से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 दिसम्बर 2024)
चमोली। पीपलकोटी सैमलडाला मैदान में एतिहासिक बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला शुरू हो गया है। यह मेला एक सप्ताह तक आयोजित होगा।
शुक्रवार को बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में लगे सरकारी व गैर सरकारी स्टॉल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक होते हैं। ये मेले तभी सार्थक होंगे, जब इसमें स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विधायक निधि से मेले को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मेले में आयोजित प्रभात फेरी में महिला मंगल दल बटुला की महिलाओं ने नंदाराज जात की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा ममंद श्रीकोट, लुहां, गडोरा, अगथला, दिगोली, जैसाल, नौरख, हाट और किरुली की महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण, सनातन संस्कृति व नशामुक्ति की शानदार झांकी निकाली। मेला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने झंडारोहण किया। इसके बाद मेला पंडाल में गोपीनाथ संगीतशाला समिति गोपेश्वर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन हरीश पुरोहित व अतुल शाह ने संयुक्त रुप से किया।
इस मौके पर एसडीएम राजकुमार पांडे, महामंत्री हरीश पुरोहित, संरक्षक शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, गजेंद्र राणा, राकेश नवनी, भुवन लाल, हरिबोधनी खत्री, विजय प्रसाद मलासी, गुलाब सिंह बिष्ट, भक्तदर्शन सिंह, सुनील कोठियाल, सुरदर्शन शाह, तारेंद्र प्रसाद थपलियाल, गुड्डू लाल आदि मौजूद रहे।