चमोली के हल्दापानी में भू-धंसाव, मकानों में पड़ीं बड़ी-बड़ी दरारें, 70 मकान खतरे की जद में
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 मार्च 2023)
गोपेश्वर।बारिश के कारण चमोली जिले के हल्दापानी भूस्खलन क्षेत्र के बाशिंदों की रात की नींद उड़ गई है। आपदा प्रभावित परिवार रातभर सो नहीं पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को भूस्खलन का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से भूस्खलन के ट्रीटमेंट पर कोई ध्यान कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे यहां भूस्खलन बढ़ता ही जा रहा है।
हल्दापानी के विकासनगर मोहल्ले में हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए बीते वर्ष नवंबर में 30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की, लेकिन अभी तक यहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से क्षति का मुआवजा भी नहीं दिया गया है।
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार के अनुसार बीते 28 दिसंबर को भूस्खलन के सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चार में से तीन ठेकेदारों के अधूरे आवेदन के चलते वे निरस्त हो गए। एक ठेकेदार का आवेदन सही पाए जाने पर विभाग ने उसे शासन को भेज दिया है, शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही भूस्खलन का सुधारीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।