टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

टिहरी :  महात्मा गांधी जंयती के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. गहरवार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के बाद ‘रघुपति राघव राजा राम‘ धुन गायन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रॉस कन्ट्री दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
महात्मा गांधी जंयती के उपलक्ष में खेल विभाग नरेन्द्रनगर के तत्वाधान में आयोजित क्रॉस कन्ट्री दौड का अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। क्रॉस कन्ट्री दौड़ डाईजर से कलेक्ट्रेट-विकासभवन-स्टेट बैंक होते हुए वापस डाईजर पर अंडर-14 व अंडर-17 (बालक वर्ग), अंडर-15 (बालिका वर्ग), पुरूष ओपन वर्ग एवं महिला ओपन वर्ग में आयोजित की गई।
वहीं इस अवसर पर विकास भवन नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार द्वारा ध्वज फहराए जाने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पगुच्छ एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग के विरूद्ध जन-जागरूकता कॉस कन्ट्री रेस के विजेता बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विकास भवन में रघुपति राघव भजन का गायन किया गया एवं अहिंसा के प्रति शपथ ली गई। कार्यक्रम के उपरांत कार्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर साफ-सफाई के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित विकास भवन के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Share