धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व, धूं धूं कर जले रावण
कोटद्वार । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व नगर क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। हर साल की भांति इस बार भी दशहरे के दिन नगर स्थित दशहरा मैदान में रावण का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन देखने के लिए मैदान में हजाराें लोग मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मार्ग में व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकियां भी निकाली गई और भागवान राम के जयघोष किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें भगवान श्रीराम की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह पर्व हमें जीवन में नई सीख देने वाला है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में जागरूकता आई है। सभी मुख्य अतिथियों ने श्री रामलीला कमेटी, बाल रामलीला कमेटी, गढ़ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।