रुड़की : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नेहरु स्टेडियम में मनाया विजय महोत्सव

रुड़की : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की द्वारा विजयदशमी उत्सव नेहरू स्टेडियम में वरिष्ठ स्वयं सेवक कुलदीप की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी द्वारा कहा गया की संघ के 06 उत्सव में विजयदशमी मुख्य उत्सव है. यह इस बात की याद दिलाता है कि समाज की सज्जन शक्ति को एकत्रित कर दुराचारी बलशाली अत्याचारी को प्राप्त किया जा सकता है. भगवान श्रीराम ने समाज में वनवासी, गिरी वासी, बंदर, भालू को एकत्रित कर उनको संस्कारित कर राष्ट्र समाज की भावना भर कर रावण जैसे महान बलशाली एवं दुराचारी राक्षस का अंत किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राम बलिराम हेडगेवार जी ने 1925 में हिंदू समाज को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की उनका मानना था आत्म केंद्रित, आत्म विस्मृत, आत्म शुन्य भारतीय समाज को जागृत अवस्था में लाकर उसके अंदर राष्ट्रभाव की चेतना जागृत करना. इस राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाया जा सकता है. संगठन में शक्ति है और शक्ति के द्वारा प्रत्येक कार्य संभव है समाज में फैली सज्जन शक्ति को एकत्र कर उसे राष्ट्र निर्माण में लगाकर भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य है.
डॉ. हेडगेवार ने मंत्र रूपी संघ प्रार्थना एवं तंत्र के रूप में संघ शाखा जो परम पवित्र भगवा ध्वज की छाया में व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करते हैं. व्यक्ति से परिवार परिवार से समाज समाज से राष्ट्र का निर्माण कर अपने वैभवशाली एवं गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य का निर्माण करना. उन्होंने कहा कि भारत हमारी मातृभूमि, पुण्य भूमि, पित्र भूमि है. इस पर होने वाले प्रत्येक आघात को रोककर राष्ट्र की एकता अखंडता स्वार्थ को बनाना प्रत्येक स्वयंसेवक का परम कर्तव्य है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी और सर्व ग्रहीय है. इसके द्वारा नर सेवा नारायण सेवा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के द्वारा भारत माता पुन विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है.
कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः जीवो पर दया करो विश्व का कल्याण हो वसुदेव कुटुंबकम के महान आदर्शों पर आधारित है. इसको संरक्षित एवं संवर्धित कर विश्व पटल पर स्थापित करना हम सब का परम  कर्तव्य है. हम सभी को संघ शाखा द्वारा व्यक्तित्व निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से रामेश्वर प्रसाद विभाग संघचालक, परवीन जिला संचालक, जल सिंह नगर संघचालक, किसलय प्रांत प्रचार प्रमुख, अनुज विभाग कार्यवाह, प्रताप, कलीराम भट्ट, त्रिभुवन, रमेश, रोहित, नरेंद्र, सहदेव, संदीप तोमर के सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

About Author

Share