डेंगू से लगातार हो रही मौतो के लिए राज्य सरकार है पूर्ण रूप से जिम्मेदार – एडवोकेट जसवीर राणा

कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र में डेंगू दस्तक दे चुका है जिस कारण डेंगू के प्रकोप से दो मौते भी हो चुकी है और कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिनमे से अधिकतर कई मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डेंगू के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने कहा कि क्षेत्र में डेंगू से लगातार हो रही मौतो के लिए राज्य सरकार व नगर निगम प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है । सफाई कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान निगम प्रशासन ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव न होने के कारण लोगों को डेंगू जैसी बीमारी का शिकार होना पड रहा है । यदि नगर निगम प्रशासन समय पर अपनी जिम्मेदारी निभाता तो हो सकता था कि स्थानीय नागरिको को डेंगू का शिकार न होना पड़ता ।
उन्होने कहा कि एक तो सरकार निगम को बजट उपलब्ध नही करा पा रही है ऊपर से ऐसे आयुक्त को यहां पर तैनाती दे रखी है जो कि जनता को राहत देने के बजाय परेशानी दे रहे है। कहा कि नगर निगम ने डेंगू की घटनाओ के संज्ञान में आने के बाद भी न तो शहर मे कीटनाशक का छिड़काव करवाया और नही फॉगिंग मशीन का उपयोग किया। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शहर मे शीघ्र कीटनाशक का छिड़काव एवं फॉगिंग की उचित व्यवस्था नही की गई तो कांग्रेस उनका स्थानीय लोगों के साथ घेराव करेगी। आयुक्त को शहर मे घूम घूम कर चालान करने के बजाय नगर निगम के वाशिंदों के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। कहा कि सरकार और नगर निगम प्रशासन मौसम परिवर्तन में हो रही बीमारियो की रोकथाम तक नहीं कर पा रही है तो अन्य बड़ी बीमारियो का सामना कैसे करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार और नगर निगम प्रशासन जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितनी संवेदनशील है।

About Author

Share