द्रोपदी के डंडा एवलांच : 29 प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओ में से 26 के शव बरामद, चार शवों को परिजनों को सौंपा

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण) : नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के ट्रेनिंग कैम्प द्रोपदी के डांडा 2 पर एवलांच की दुर्घटना में दबे  29 प्रशिक्षकों ओर प्रशिक्षुओं में से 26 के शव बरामद कर लिये गए हैं। शेष  तीन की तलाश जारी हैं। 4 शव को सेना के हेलीकॉप्टर से पहले हर्षिल उसके बाद सड़क मार्ग से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। NIM के रजिस्ट्रार ने सविता कंसवाल व नोमी रावत के परिवार से एक /एक व्यक्ति को नौकरी देने का लिखित भरोषा दिया।
अस्पताल में चारों पर्वतारोहियों के शवों का पोस्टमार्टम कर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान,  जनप्रतिनिधियों व परिजनों के साथ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान द्वारा विधिवत श्रद्धांजलि देने के बाद  पुलिस प्रशासन द्वारा ””गार्ड ऑफ ऑनर”” दिया गया।इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन ने शवों को घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था दी है। आज पर्वतारोही एवरेस्टर सविता कंसवाल, इंस्ट्रक्टर नोमी रावत, हिमाचल प्रदेश के शिवम कैंथोला, कुमायूँ के अजय बिष्ट के शव उत्तरकाशी पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य मे एआईएम के कुशल पर्वतारोही, भारतीय सेना, वायु सेना, आइटीबीपी, हाई अल्बर्ट वरुण गुलफएस स्कूल ( High Altitude Warfare School) के प्रशिक्षक, SDRF, NDRF के साथ जिला आपदा प्रबंधन के लोग शामिल हैं।।

About Author

Share