पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 01 घायल व 01 की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के सिलोगी ब्लॉक अंतर्गत गुम घण्ड्याल में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 01 घायल व 01 की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू। आज 07 अक्टूबर 2022 को थाना सतपुली द्वारा सूचित किया गया कि सिलोगी ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत एक मैक्स वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग 150-200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सतपुली व कोटद्वार से SDRF रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन मैक्स वाहन संख्या UK07TA- 3896 जिसमे 02 लोग सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक व्यक्ति वाहन में से पहले ही छिटक गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा एम्स ऋषिकेश अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि अन्य 01 की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर शव तक अपनी पहुँच बनाई व बॉडी बैग में डालकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। तत्पश्चात उक्त शव को राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम अनूप s/o भूपेंद्र रावत निवासी ग्राम करतई हैं एवं मृतक व्यक्ति का नाम विशाल s/o राजेंद्र तड़ियाल निवासी ग्राम बरगढ़ी रिखणीखाल है । रेस्क्यू टीम में का0 विकास रमोला, का0 दीपक नेगी, का0 गौतम सिंह, पैरा0मे0 अनुज, पैरा0मे0 अनूप रावत, विमल, नरेंद्र सिंह एवं मनदीप सिंह आदि शामिल रहें ।