जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में जनपद स्तरीय विद्यार्थी-शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
रूडकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में 07 अक्टूबर को जिला स्तरीय विद्यार्थी शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हो गया। डायट प्राचार्य दिनेश लाल शाह ने बताया कि है कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक वैष्णो कुमार ने बताया कि विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच सम्मान समारोह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सांघीपुर की छात्रा कुमारी बुशरा प्रथम स्थान पर रही।
केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर की छात्रा कुमारी जैनब द्वितीय स्थान पर रही तथा तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा की छात्रा कुमारी नेहा ने प्राप्त किया। शिक्षक वर्ग में चारू देवी सहायक अध्यापिका आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर ने लघु चित्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर चित्रांकन में कुमारी शिवानी सहायक अध्यापिका केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मंगलौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक एवं विद्यार्थी मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम में डॉ. सरस्वती पुंडीर, डॉ. अनीता नेगी, एके सिंह व राजीव आर्य का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जान आलम, डॉ. अंजू मलिक, भूपेंद्र सिंह एवं मुजीब अहमद आदि उपस्थित रहे।