कोटद्वार : पुलिंडा मार्ग पर हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला, भागकर बचाई जान

कल कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर बल्ली से कोटद्वार आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया। व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। हाथियों के एक झुंड ने बाइक तोड़ दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात भी ठप रहा। सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई […]

कोटद्वार : कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर बल्ली से कोटद्वार आ रहे एक बाइक सवार व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया। व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। हाथियों के एक झुंड ने बाइक तोड़ दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात भी ठप रहा। सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथियों को जंगल की ओर भगाया। इस मामले में शिक्षक सतीश देवरानी ने बताया कि शनिवार सुबह कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर करीब साढ़े नौ बजे अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया। हाथी को सामने देख वाहन चालकों ने किसी तरह वाहनों को बैक कर हाथियों से दूरी बनाई। इस दौरान बाइक सवार लैंसडौन निवासी धीरज सिंह को मोड़ पर हाथियों का झुंड नहीं दिख पाया। वो हाथी के इतने करीब पहुंचा गये कि बाइक मोड़ने से पहले हाथी ने उस पर हमला कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। गुस्साए हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक घंटे तक हाथियों ने यातायात बाधित रखा। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी के झुंड को जंगल की ओर भगाया। तब जाकर आवाजाही शुरू हो सकी।

About Author

Share