उत्तरकाशी : पुलिस ने दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान, नशे से संबंधित सामग्री बेचने वालों का किया चालान

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अपर्णा यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में युवाओं को नशे से दूर रखने, नशे के प्रति समाज को जागरुक करने एवं अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुये  आज  प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) एवं दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी के मुख्य बाजार, बस अड्डा, बिरला गली एवां काली कमली मार्केट में पान-मसाला एवं बीड़ी तम्बाकू विक्रेताओं की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान 09 दुकानदारों का ऑ0सी0बी0 पेपर (नशे के लिए प्रयोग होने वाला पेपर)  का विक्रय करने पर उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किये गए। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) द्वारा सभी विक्रेताओं को हिदायद दी की भविष्य में यदि कोई भी विक्रेता नशा बेचने एवं उसको बढावा देने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

About Author

You may have missed

Share