दो दिन पहले शेरपुर खेलमऊ में हुए ऑर्गेनिक गन्ना क्रेशर की गुणवत्ता पर उठे सवाल, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चौ. राजेन्द्र कुमार ने लगाया ऑर्गेनिक के नाम पर धोखा देने का आरोप
रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हाल ही में कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा शेरपुर खेलमऊ गांव में ऑर्गेनिक
The post दो दिन पहले शेरपुर खेलमऊ में हुए ऑर्गेनिक गन्ना क्रेशर की गुणवत्ता पर उठे सवाल, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चौ. राजेन्द्र कुमार ने लगाया ऑर्गेनिक के नाम पर धोखा देने का आरोप appeared first on uttarakhandupdate.
Shareरुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हाल ही में कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा शेरपुर खेलमऊ गांव में ऑर्गेनिक गुड बनाने वाले गन्ना क्रेशर का उद्घाटन किया गया था, जो उद्घाटन के दो दिन बाद से ही विवादों में आ गया। ऑर्गेनिक गन्ना क्रेशर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि एक और जहां लोगों को ऑर्गेनिक खेती और गुड़ शक्कर के नाम पर गुमराह किया जा रहा है, तो वही सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि इस गुमराह के झांसे में सरकार के मंत्री भी शामिल है। आयोजन कर्ताओं ने मंत्री गणेश जोशी को भी गुमराह कर उन्हें उद्घाटन में बुलवा लिया। चौधरी राजेंद्र कुमार ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती को उत्तराखंड में भले ही बढ़ावा दिया जा रहा है, परंतु स्थानीय स्तर पर इस ऑर्गेनिक खेती की वास्तविकता यह है कि झबरेड़ा व जिला हरिद्वार में ऑर्गेनिक गन्ने की खेती नहीं हो रही है और यदि कोई किसान ऑर्गेनिक गन्ने की फसल उगाने का दावा करता है, तो उसकी जांच होनी आवश्यक है, जांच के बाद ही ऑर्गेनिक गन्ने की फसल उगाने और ऑर्गेनिक गुड़ बनाने वाले किसानों व व्यापारियों के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक गुड़ व शक्कर बताकर सामान्य गुड व शक्कर को दुगने दामों में बेचा जा रहा है। साथ ही सत्ता के प्रतिनिधियों को बुलाकर ऑर्गेनिक क्रेशर का शुभारंभ करवाकर ऑर्गेनिक गुड़ व शक्कर के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है और इसकी एवज में गाढ़ी कमाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के उद्घाटन से पूर्व संबंधित प्रतिनिधि उक्त प्रतिष्ठानों में मामलों की जानकारी जुटाकर ही उद्घाटन करें ताकि जनता में इस तरह का कोई गलत संदेश ना जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त क्रेशर में उत्पादन किये हुए गुड व चक्कर की जांच होनी चाहिए। साथ ही मांग की कि ऑर्गेनिक क्रेशर के नाम पर चलने वाले सभी गन्ना क्रेशरों पर खरीदे जाने वाले गन्ने व उनसे बनने वाले गुड व शक्कर की भी जांच होनी चाहिए। वही संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि जनता ऑर्गेनिक गुड व शक्कर का नाम सुनकर अंधाधुंध खरीदारी ना करें, इसकी सही से पुष्टि और जांच करके ही खरीदारी करें। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार जनपद में जितने ऑर्गेनिक गुड और शक्कर बनाने वाले क्रेशर है, उनकी तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाए, ताकि ऐसे लोगों का पर्दाफाश हो सके, जो ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर बनाने का दावा करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां आम गन्ने की बनाई गई गुड और शक्कर को निकालकर ऑर्गेनिक रैपर के पैकेट में बंद कर देते हैं और फिर उन्हें ऑर्गेनिक का नाम देकर बाजार में बेचा जा रहा है, जो जनता के साथ एक बहुत बड़ा धोखा और खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही कोई कदम नहीं उठाती, तो संगठन इस प्रकरण को लेकर एक बड़ी रणनीति बनायेगा। इस दौरान प्रदेश सलाहकार एडवोकेट आमिर, एडवोकेट गौरव धीमान जिला सलाहकार, निशांत, चौधरी अमित शामिल रहे।
ShareThe post दो दिन पहले शेरपुर खेलमऊ में हुए ऑर्गेनिक गन्ना क्रेशर की गुणवत्ता पर उठे सवाल, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चौ. राजेन्द्र कुमार ने लगाया ऑर्गेनिक के नाम पर धोखा देने का आरोप appeared first on uttarakhandupdate.