सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लगातार चल रहा अभियान

सतपुली । नगर पंचायत सतपुली ने बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इस दरम्यान सड़क पर फल-सब्जी बेच रहे ठेलों समेत दुकानदारों में दहशत छाई रही । छः व्यापारियों के चालान कर पालीथीन जब्त की गई । नगर पंचायत सतपुली की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को नगर पंचायत सतपुली के कर्मचारियों व थाना सतपुली पुलिस ने संयुक्त रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के विरुद्ध अभियान चलाया । विभिन्न दुकानों में छापेमारी करते हुए छः व्यापारी पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए । सभी व्यापारियों का चालान कर पॉलीथिन जब्त कर दी गई है। साथ ही सबको सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने को लेकर सख्त चेतावनी दी गयी है। बताया कि आगे भी गहनता से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।

About Author

Share