कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में IQAC की बैठक आयोजित, कोविड काल के दौरान किए गए राज्य स्तरीय ऑनलाइन शिक्षण सर्वे की रिपोर्ट का हुआ विमोचन

कोटद्वार : डॉ. पि. द. ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज आईक्यूएसी( आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) की बैठक आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बैठक की अध्यक्षता की। आइक्यूएसी की बैठक में आज महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा कोविड काल के दौरान किए गए राज्य स्तरीय ऑनलाइन शिक्षण सर्वे की रिपोर्ट का विमोचन किया गया। महाविद्यालय की आईक्यूएसी समिति द्वारा कोविड काल के दौरान उत्तराखंड राज्य के समस्त 13 जिलों के 119 महाविद्यालयों में किए गए ऑनलाइन शिक्षण के संबंध में सर्वे किया गया था। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 119 महाविद्यालयों के 5490 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया था।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के आईक्यूएसी के संयोजक डॉ अनुराग अग्रवाल एवं समिति की सदस्य डॉ. तनु मित्तल द्वारा समस्त आंकड़ों को संकलित कर एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट में ऑनलाइन शिक्षण में आने वाली परेशानियों, बाधाओं, कनेक्टिविटी, कक्षागत शिक्षण एवं ऑनलाइन शिक्षण के मध्य तुलनात्मक अध्ययन किया गया था। डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया की यह रिपोर्ट न केवल महाविद्यालय बल्कि प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एक मार्गदर्शक साबित होगी।  रिपोर्ट का विमोचन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य ने आईक्यूएसी के सदस्यों द्वारा किए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपने बताया की महाविद्यालय के आगामी नेक मूल्यांकन में ऐसे अनूठे प्रयास मील का पत्थर साबित होगे।
बैठक में आइक्यूएसी के समस्त सदस्यों ने अपने-अपने क्राइटेरिया से संबंधित किए गए अब तक कार्यों का विवरण दिया। क्राइटेरिया 03 के संयोजक प्रो. एमडी कुशवाहा ने समस्त संकलित आंकड़ों को प्रदर्शित किया, क्राइटेरिया 01 की संयोजक डॉ. तनु मित्तल ने अपने द्वारा संकलित रिपोर्ट और आंकड़ों को ऑनलाइन प्रदर्शित किया। क्राइटेरिया 04 की संयोजक डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने आगामी कार्य योजना की रूपरेखा बताई, क्राइटेरिया 05 के संयोजक डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया की उनके द्वारा समस्त आंकड़ों को सूचीकरण एवं सारणीयन किया गया है। क्राइटेरिया 06 की संयोजक डॉ. योगिता ने  बताया की उनके द्वारा समस्त आंकड़ों को संकलित कर उनको अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्राइटेरिया 07 के संयोजक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया की उनके द्वारा संकलित आंकड़ों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित आइक्यूएसी के समस्त सदस्यों ने समस्त कार्यों का श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा को दिया। इस अवसर पर आइक्यूएसी के संयोजक डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ट प्राध्यापक प्रो. एमडी कुशवाहा, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. योगिता, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. अंकेश, प्रमोद कुमार ने प्रतिभाग किया।

About Author

You may have missed

Share