राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत चलाया जागरूकता अभियान
कोटद्वार । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को रोवर्स रेंजर्स इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया । जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रैली, नारो, स्लोगनों तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोवर्स रेंजर्स ने घनी बस्तियों के बीच सरकार द्वारा कृमि उन्मूलन के संबंध में चलाए जाने वाले अभियान के फायदों को लोगों के सामने रखा जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों पर एलबेंडाजोल टेबलेट मुफ्त वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने तथा पेट में होने वाले कीड़ों के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को चेताया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने रोवर्स रेंजर्स को पेट में होने वाली कृमि तथा इसके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने 14 अक्टूबर राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को अत्यधिक उपयोगी बताया तथा इन कार्यक्रमों में रोवर्स रेंजर्स को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया ।
रेंजर्स प्रभारी डॉ सुषमा भटृ थलेडी़ ने बच्चों के पेट में होने वाले कृमि को अनेक बीमारियों की जड़ बताया । रोवर्स रेंजर्स समिति सदस्य डॉ अरुणिमा एवं डॉ सुरभि मिश्रा ने रोवर्स और रेंजर्स का कार्यक्रम हेतु उत्साह वर्धन किया । समिति के सदस्य डॉक्टर हीरा सिंह ने जन जागरूकता रैली में समस्त छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स ईकाई द्वारा पेट के कीड़ों के निवारण हेतु एलबेंडाजोल दवाई का वितरण छात्र-छात्राओं के मध्य तथा विभिन्न बस्तियों के 19 वर्ष तक के बच्चों के बीच किया गया । रोवर्स प्रभारी डॉ नवरत्न सिंह ने पेट में होने वाले कीड़ों को स्वच्छता से जोड़ते हुए अस्वच्छता को इसका प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले रोवर्स रेंजर्स की भूमिका की प्रशंसा की तथा गणित विभाग प्रभारी डॉ. योगिता, मीडिया प्रभारी डॉ. तनु मित्तल, संगीत विभाग प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा भारती का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में डॉ. अंकेश चौहान ने मीडिया कवरेज कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में डॉ. अजय रावत ने सहयोग प्रदान किया ।