IMA में ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते 03 मुन्ना भाई गिरफ्तार

IMA Dehradun News: उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मामले चर्चाओं में हैं। बावजूद इसके नकलची हैं कि, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। UKSSSC द्वारा आयोजित भर्तियों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, वहीं बीते कल SSC दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा में देहरादून से एक मुन्ना भाई धरा […]

देहरादून : उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों के मामले चर्चाओं में हैं। बावजूद इसके नकलची हैं कि, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। UKSSSC द्वारा आयोजित भर्तियों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, वहीं बीते कल SSC दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा में देहरादून से एक मुन्ना भाई धरा गया, तो आज फिर IMA ग्रुप सी परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए 03 लोगों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 16 अक्टूबर 2022 रविवार को आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) में आयोजित होने वाली ग्रुप सी परीक्षा (Group C exam) के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते हुए 03 लोगों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ा। तीनों लोगों को उपकरण के साथ थाना कैंट पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाना कैंट पर मु.अ.सं.- 176/ 2022 धारा 420 भादवि, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और आईटी एक्ट की धारा 66d के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त गणों के नाम

  1. सुखबीर पुत्र जयवीर, निवासी – कासिंधु जींद हरियाणा।
  2. रोहित पुत्र हरमेरा, निवासी- शामलो कलां जींद हरियाणा।
  3. सरवन कुमार पुत्र अजमेर, निवासी – शेयर पट्टी जिंद हरियाणा।

About Author

Share