राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में Rural engagement and sustainability in campus विषय पर एक कार्यशाला आयोजित
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में महाविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में Rural engagement and sustainability in campus विषय पर एक कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा किया गया l
इस कार्यशाला में जनपद पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी डॉक्टर शुभम काला, असिस्टेंट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज़हरीखाल ने रिसोर्स पर्सन के रूप में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी मेंबर्स को वर्कशॉप के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए ग्लोबल वार्मिंग, लैंगिक समानता, सामाजिक उत्तरदायित्व, ऊर्जा संरक्षण, जल प्रबंधन, आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया तथा उसके प्रति समाज को जागरूक करने पर बल दिया l इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कैंपस में स्वच्छ वातावरण रखने, ऊर्जा संरक्षण करने, समाज को प्रदूषण से मुक्त रखने, संस्था को ग्रामीण समस्याओं से रूबरू कराते हुए उनके समाधान पर जोर दिया l
प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में पूर्व से ही विभिन्न समितियां एवं प्रकोष्ठ के माध्यम से उक्त कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं तथा भविष्य में भी उक्त कार्यक्रमों को चलाया जाना अति आवश्यक है, तभी इस तरह की कार्यशाला /वर्कशॉप आदि की सार्थकता होगी l वर्कशॉप का सफल संचालन प्रोफ़ेसर सीमा चौधरी द्वारा किया गया l इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर एम डी कुशवाहा, प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉक्टर एस के गुप्ता, डॉ रंजना सिंह,डॉक्टर नवरत्न सिंह,डॉ वंदना चौहान,डॉक्टर तृप्ति दींक्षित, डॉक्टर अंशिका बंसल, डॉक्टर संतकुमार,डॉक्टर सोमेश आदि प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl