डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पूर्ण हो चुके भवन का किया निरीक्षण
पौड़ी । जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत सुंदर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र तथा ग्राम पंचायत कंडी में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र व प्रधानमंत्री आवास योजना से पूर्ण हो चुका आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कंडी गांव में मनरेगा से बने गौशालाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। जिलाधिकारी के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कंडी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये गए आवास का निरीक्षण करते हुए लाभार्थी से बातचीत करते हुए स्वरोजगार से जुड़ने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी स्वरोजगार से जुड़ने को कहे, जिससे वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा से बने गौशाला का निरीक्षण करते हुए लाभार्थी को योजना का लाभ लेकर बेहतर नस्ल की गाय और बकरियां रखने को भी कहा। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत कंडी व केसुन्दर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में टाइल्स, शौचालय में पानी की टैंक तथा दीवारों में आकर्षित वॉल पेंटिंग करने के निर्देश दिए। कहा की दीवारों में आकर्षित वॉल पेंटिंग से आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों का मन बना रहता है। दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका भी बनाना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी विजेंद्र लाल, ग्राम विकास अधिकारी अमित पवार, डीपीओ मनरेगा दीपक नेगी, ग्राम प्रधान केसुंदर नूतन रावत, ग्राम प्रधान कंडी संगीता बिष्ट सहित अन्य उपस्थित थे।