भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने किया चीन का पुतला दहन, भारत चीन युद्ध के वीर सैनिक को किया सम्मानित

कोटद्वार : भारत चीन युद्ध की 60वीं वर्ष गांठ के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीन का किया पुतला दहन। भारत चीन युद्ध के वीर सैनिक को किया सम्मानित। जिसके बाद भारत-चीन युद्ध के नायक बाबा जसवंत सिंह रावत के सहयोगी रहे कैप्टन बालक राम बलौधी के आवास पर जाकर उनका माल्य अर्पण किया और शॉल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाई ने कहा आज  से 60 वर्ष पूर्व चीन ने हमारी पीठ पर छुरा घोप कर हम पर हमला किया। हम भारत चीनी भाई भाई के नारे लगाते रहे गये। चीन ने हमारे वीर सैनिकों को धोखे से मार दिया और हमारी हजारों मील भूमि पर अवैध कब्जा  कर लिया है। इसी की याद में आज कार्यक्रम किया गया। इस अवसर  पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला प्रभारी मुन्नालाल मिश्रा, महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत, कमलेश कोटनाला, गजेन्द्र रावत, देवेन्द्र कुण्डलिया, दीपक बजरंगी, ओ. कैप्टन सतीश जोशी, ओ. कैप्टन राकेश, पूर्व सैनिक भारत सिंह नेगी, पूर्व सैनिक जगत सिंह रावत, पूर्व सैनिक लाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share