लगातार बढ़ता डेंगू का प्रकोप, फिर एक महिला की हुई मौत

कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार डेंगू के मामलों में वृद्धि होती जा रही है । यही नहीं डेंगू से मृत्यु भी हो रही है । गुरुवार को डेंगू से एक ओर महिला की मृत्यु हो गई है। जबकि एक डेंगू के मरीज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला नगर निगम क्षेत्र के गिवईंस्रोत की निवासी है। वहीं, डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू के प्रकोप से परेशान है और लगातार लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रहा है।
बेस अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को गिवईंस्रोत की रहने वाली 30 वर्षीय आशा देवी पत्नी शेखर सिंह को अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। परिजनों ने बताया कि महिला को 4 दिन पहले तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने उसे बद्रीनाथ रोड स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां दिखाया तो वह डेंगू पॉजिटिव निकली। वहीं, बृहस्पतिवार की सुबह अचानक महिला की तबीयत और खराब होने लगी तो परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर आए जहां बेस अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय नजीबाबाद के पास ही महिला की मृत्यु हो गयी ।

About Author

Share