कोटद्वार : दीपावली को देखते हुए डायवर्ट रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

कोटद्वार । आगामी त्यौहार दीपावली को देखते हुए 23 अक्टूबर व 24 अक्टूबर को भीड़भाड़ को मध्यनजर रखते हुए  शहर का डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है ।
  1. कौड़िया की तरफ से दुगड्डा की ओर जाने वाले भारी वाहन बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे, जो घराट रोड व डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए जायेंगे।
  2. कौड़िया की तरफ से शहर में आने वाली सभी यूपी रोडवेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर नजीबाबाद चौक पर आयेगी जिन्हें बस अड्डे की तरफ न भेजकर वापिस कौड़िया की ओर भेजा जायेगा एवं उत्तराखण्ड रोडवेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर नजीबाबाद चौक से सीधे बस अड्डे की ओर भेजी जायेंगी।
  3. यदि नजीबाबाद चौक पर यातायात का अधिक दबाव होता है तो ऐसी स्थिति में सभी यूपी रोडवेज बसो को कौड़िया पर ही रोक दिया जायेगा।
  4. पौड़ी मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज वाली रोड की तरफ ही डायवर्ट किया जायेगा, हल्के वाहनों जैसे कार, मो०सा० स्कूटर इत्यादि को शहर की तरफ भेजकर पुराना आरटीओ तिराहा से पटेल मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
  5. गाडीघाट से आने वाले वाहन बस अड्डे की तरफ भी जा सकेंगे।
  6. यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट डायवर्ट में जो जनता के हित में हो तथा उन्हें किसी भी प्रकार के आवागमन की समस्या न हो आदि परिस्थितियों को देखकर अतिरिक्त बदलाव भी किया जा सकता है।

About Author

Share