उत्तरकाशी : धनतेरस पर्व पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने संभाली शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था की कमान

उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): धनतेरस के पर्व पर उत्तरकाशी बाजार में लोगों की भीड़ बहुत अधिक मात्रा में जुट गई थी, देर सायं तक लोगों द्वारा बाजार में बढ-चढ कर खरीददारी की गई। बाजार में बढती भीड़ को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी स्वयं चैकिंग पर आकर बाजार के सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था की कमान संभाली,देर रात्रि तक उनके द्वारा ड्यूटी बैरियरों व मोबाईल चीता में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को त्यौहारों के दौरान मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने व सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के जरुरी निर्देश दिये गये। बाजार में अनावश्यक न्यूसेंस कर शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 04 लोगों के खिलाफ उनके द्वारा पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान आमजन से शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। उनके द्वारा आमजन को संदेश दिया गया कि त्योहारों के दौरान बाजारों मे भीड बढ जाती है जिसके दृष्टिगत उत्तरकाशी शहर के अन्दर यातायात को पूर्णतः डायवर्ट किया गया है कृपया सभी लोग ट्रैफिक प्लान का पालन करें, अपनी सुविधानुसार नजदीकी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर बाजार में आवागमन करें।

About Author

You may have missed

Share