अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में सरकार से बरती जा रही शिथिलता पर कांग्रेस ने किया पुतला दहन

कोटद्वार। प्रदेश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग को नजरअंदाज करने, हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य की गिरफ्तारी न करने और पुलकित के रिसोर्ट में हत्या के दिन ठहरे वीआईपी गेस्ट के नाम का खुलासा न करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में तहसील तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
शनिवार को सभी कांग्रेस जन मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। वहां से वे जुलूस की शक्ल में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच से इसलिए डर रही है क्योंकि उसमें पार्टी के नेता की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। साथ ही साक्ष्य मिटाने में पार्टी की ही एक विधायक भी शामिल है। प्रदेश सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार मामले की सीबीआई जांच की शीघ्र सिफारिश नहीं करती तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को तेज करने पर बाध्य होंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन में प्रवेश रावत, जसवीर राणा, शकुंतला चौहान, सुनीता धस्माना, बलबीर सिंह रावत, संदीप रावत, सुनील दत्त सेमवाल, राजा आर्य, अनिल रतूड़ी, सुवेग जोशी, सूरज कांति, दिनेश थापा, अनिल रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed

Share