बालभारती बना फुटबॉल प्रतियोगिता का नया चैंपियन
कोटद्वार। नवी शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को डीएवी और बाल भारती के मध्य खेला गया प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट ठाकुर सिंह रावत एवं रिटायर्ड कर्नल चन्द्रपाल पटवाल के कर कमलों से हुआ । निर्धारित समय तक खेल गोलरहित रहा और टाइ ब्रेकर में बाल भारती के हेमंत रावत के बेहतरीन गोल रक्षण के बदौलत बालभारती ने यह खिताब अपने नाम किया । निर्णायकों की भूमिका में अखिलेश काला, आशीष असवाल, ऋतिक नेगी, इन्दर रावत और हिमांशु रावत रहे । बाल भारती के अद्वैत रावत को गोल्डन बूट, डीएवी के अमन नेगी को गोल्डन ग्लव्स, डीएवी के पारस रावत को गोल्डन बॉल से पुरस्कृत किया गया ।
बाल भारती के विवेक रावत को बेस्ट डिफेंडर, डीएवी के दीपांशु को बेस्ट मिडफील्डर, शिवम को उदयमान खिलाडी के रूप में पुरस्कृत किया गया । बाल भारती के अमित नेगी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं हेमंत रावत को मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में पुरस्कृत किया गया । उपविजेता टीम को कर्नल चन्द्रपाल पटवाल एवं मोहन बिष्ट के कर कमलों से ट्राफी एवं नकद 5 हजार रुपए प्रदान किए गए । जबकि मंडी परिषद अध्यक्ष सुमन कोटनाला के कर कमलों से विजेता ट्राफी एवं ठाकुर सिंह रावत के सौजन्य से 7 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया । मुख्य अतिथि श्री सुमन कोटनाला ने आयोजन समिति को विश्वास दिलाया कि वह इस प्रतियोगिता को राज्य स्तर पर आयोजित करने के लिए समिति का भविष्य में पूर्ण सहयोग करेंगे ।