कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार। जिला एवं महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौह पुरुष सदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के विकास में दोनों हस्तियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश के विकास में इंदिरा गांधी का विशेष योगदान है। उन्होंने देशभर में कल कारखानों की स्थापना कर हर हाथ को काम दिया। उन्होंने देश को सामरिक दृष्टि और कृषि के क्षेत्र में मजबूत बनाया। उनके विकास कार्यों का लोहा पूरा विश्व मानता है। विश्व ने उन्हें आयरन लेडी की संज्ञा दी। देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल ने ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र के साथ-साथ रियासतों का एकीकरण किया। भारतीय रियासतों के भारतीय संघ में एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और रियासतों को भारतीय संघ के साथ जुड़ने के लिये राजी करने हेतु सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महावीर सिंह रावत, पूर्व राज्यमंत्री विजय नारायण ठाकुर, साबर सिंह नेगी, रमेश चंद्र खंतवाल, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, विजय माहेश्वरी, सुदर्शन सिंह रावत, भारत सिंह, शंकेश्वर प्रसाद और विजेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share