कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन

कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में एनसीसी कैडेटस, रोवर रेंजर तथा एनएसएस के मध्य रन फॉर यूनिटी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही महाविद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली । प्रतियोगिता में एनसीसी अधिकारी डॉ. डीएस चौहान, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ. किशोर सिंह चौहान, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान, रेंजर प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट, रोवर प्रभारी डॉ. नवरतन, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ वंदना चौहान, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हीरा सिंह तथा भौतिक विज्ञान  प्रो. सूर्यमोहन गौड उपस्थित रहे। सभी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ बिष्ट व आकांशा रावत, द्वितीय स्थान पर असफाक अली व प्रिया खांतवाल, तृतीय स्थान पर अखिलेश जोशी व अंजलि शाह, चतुर्थ स्थान पर अखिलेश नेगी व अंशिका एवं पंचम स्थान पर करन रावत व हिमानी रहे । राष्ट्रीय एकता की शपथ में समस्त प्राध्यापक वर्ग, शिक्षणोत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share