बडखोलू झूलापुल से गिरकर ग्रामीण की मौत

सतपुली । ग्राम बडखोलू के जर्जर झुला पुल से मंगलवार को एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरा । जहाँ से ग्रामीण उसे हंस हॉस्पिटल चमोलीसैन ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । आपको बतादें कि 2010 में आई भारी बारिश के कारण आई भयंकर बाढ के कारण पुल को भारी क्षति हुई थी जिसके बाद ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड रहा था । जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मोटर पुल बनाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है । वही शासन द्वारा इस पर 2016 में मोटर पुल बनाए जाने को लेकर शासनादेश जारी किया लेकिन इस पर भी कई कारणों से पुल निर्माण नहीं हो सका । जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विगत २ अक्तूबर को सतपुली बांघाट कांसखेत मोटर मार्ग पर चक्का जाम भी किया गया था । वहीं मंगलवार सतपुली से बडखोलू जा रहे ग्रामीण सतीश चन्द्र पुत्र बिसई दास उम्र 62 वर्ष की झुलापूल से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और सर पर चोट लगने से मौत हो गई ।

About Author

You may have missed

Share