पत्रकारिता के छात्रों ने देखी अमर उजाला अखबार बनने से छपने तक की प्रक्रिया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो ( 15 नवम्बर 2022 )

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रेस विजिट

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राएं बृहस्पतिवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत अमर उजाला प्रेस सेलाकुई पहुंचे। जहां उन्होंने समाचार पत्र बनने से छपने तक के विभिन्न पक्षों को जाना व समझा। शैक्षणिक विजिट में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन एवं एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

छात्र-छात्राएं पथरीबाग कैंपस से विश्वविद्यालय की बस से अमर उजाला प्रेस सेलाकुई पहुंचे। जहां उन्होंने अमर उजाला प्रेस के अधिकारियों से समाचार पत्र बनने से छपने तक की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान प्रोडक्शन हेड संदीप भारद्वाज ने बताया कि अमर उजाला के करोंड़ों पाठकों तक पहुंचने की प्रक्रिया में हजारों कर्मचारियों का श्रम लगा होता है। इसमें कुशल प्रबंधन, रिपोर्टिंग टीम, संपादकीय टीम, विज्ञापन टीम, सर्कुलेशन टीम, डिजाईनरों, टेक्निशियनों और आधुनिक मशीन टेक्नॉलाजी का का हाथ होता है। अत्याधुनिक टेक्ऩॉलाजी से सुसज्जित आधुनिक मशीनों से छपने के बाद यातायात के साधनों से होकर हॉकर के माध्यम से अखबार पाठकों तक पहुंचने का सफर पूरा करते हैं। इस कार्य में हर स्तर पर सावधानी और गुणवत्ता का ध्यान रखना होता है। इस दौरान छात्रों को अमर उजाला की सामाजिक पहल औऱ जिम्मेदारियों की वीडियो भी दिखाई गई। जनसंचार विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के साथ इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी एवं डॉ. आरती भट्ट मौजूद रहे। इस दौरान अमर उजाला प्रबंधन की ओर से ब्रांड ऑफीसर राहुल वर्मा, अमर उजाला प्रेस के अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहा।

जारी रहेंगे शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमः कुलाधिपति

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा है कि छात्रों के सर्वांगींण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम जारी रहेंगे। इससे छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है। शैक्षणिक भ्रमणों से छात्रों को नई दिशा मिलने के साथ ही उनकी सृजन क्षमता का विकास होता है। कुलपति प्रो. (डॉ.) यूएस रावत ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को नई तकनीक समझने में मदद मिलती है। इस तरह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालय हर संभव कोशिश कर रहा है। संकाय डीन प्रो. सरस्वती काला ने कहा कि यह भ्रमण छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम का हिस्सा है। इससे छात्र थ्योरी की समझ के साथ-साथ व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भी सक्षम बनते हैं।

About Author

Share