मेले मेंअपने परिजनों से बिछड़ी बच्ची को चमोली पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 नवम्बर 2022)

चमोली: गौचर मेले में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को एक छोटी सी बच्ची रोते हुये दिखाई दी।पुलिस कर्मियों ने बच्ची के पास जाकर रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम गुड़िया पंत है, मैं अपने परिवार के साथ मेला घूमने आयी हूँ, किंतु मैं अपने परिवार से बिछड़ गई हूँ। पुलिस कर्मियों ने बच्ची को हौसला दिया एवं उसको परिजनों से मिलाने का भरोसा दिलाया। तत्परता दिखाते हुये बच्ची के परिजनों की ढूँढ़खोज शुरू की साथ ही लाउडहेलर पर बार-बार अनाउंस कराने के पश्चात 06 वर्षीय गुड़िया के पिता कमलेश पंत निवासी बमोथ जनपद चमोली को ढूंढ़कर बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। अपनी बिटिया को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा #चमोली_पुलिस की प्रशंसा करते हुए सहृदय आभार प्रकट किया गया।

About Author

You may have missed

Share