ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध चमोली पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 नवम्बर 2022)

चमोली। राज्य में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में ओवरलोडिंग एक प्रमुख कारण है। राज्य का चमोली जनपद पूर्णतः पर्वतीय जनपद है जिसमे वाहन में ओवरलोड / क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर यात्रा कराया जाना दुर्घटना को आमंत्रण देना है तथा ओवरलोड/क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ले जाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। दिनाँक 18/11/2022 को जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग मार्ग पर घटित घातक सड़क दुर्घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमे भारी जान माल की क्षति हुई थी। जिसमे ओवरलोड भी दुर्घटना का एक प्रमुख कारण था।

पुलिस अधीक्षक चमोली परमेंद्र डोभाल द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों/यातायात निरीक्षक को ओवरलोडिंग व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर जनपद चमोली के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है।

 

दौराने चेकिंग वाहन चालकों को ओवर सवारी न बिठाने, मालवाहक वाहन में ओवरलोडिंग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बोनट पर अतिरिक्त सामान न रखने, शराब पीकर वाहन न चलाने ,ओवर स्पीड वाहन ना चलाने, पहाड़ी मार्ग पर अधिक सतर्कता व धीरे चलने व गाड़ी के पूरे कागजात साथ में रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

जनपद पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

अतः चमोली के सभी सम्मानित जनवासियों से चमोली पुलिस का सादर निवेदन है कि जब भी आप किसी वाहन में यात्रा करें तो यदि वाहन चालक वाहन में ओवरलोड/क्षमता से अधिक सवारी बैठाता है तो आप उसका पूर्ण रूप से विरोध करें और उनको ऐसा करने से रोकें,यदि वह फिर भी ऐसा करता है तो इसकी सूचना वाहन के नम्बर सहित तत्काल नज़दीकी पुलिस थाने को या पुलिस कंट्रोल रूम चमोली को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

About Author

Share