ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्चे की मौत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 नवम्बर 2022)

डोईवाला। केशवपुरी खत्ता रोड़ से गुजर रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। भारत पैट्रोलियम का गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने साइकिल सवार मासूम बच्चे को टक्कर मार दी।
रविवार को खत्ते रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे ने अपनी जान गंवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चा अपनी साइकिल से जा रहा था तभी वह ट्रक की चपेट मे आ गया और अपनी साइकिल से गिर गया। जिससे ट्रक का पहिया उसके सर के ऊपर से निकल गया और उसकी ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।  आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बच्चे की शिनाख्त नही हो पाई है।

About Author

You may have missed

Share