हिमवीरों का बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 नवम्बर 2022)
बद्रीनाथ। भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ नगरी में कपाट बन्द होने के बाद श्रद्धालुओं और आम आदमी की आवाजाही प्रतिबंधित हो जाती है,मन्दिर परिसर की पूरी सुरक्षा का दायित्व चमोली पुलिस की निगेहबानी में शीतकाल में रहता है,वहीं बदरीनाथ धाम सहित माणा बॉर्डर चौकी छेत्र की सामरिक सुरक्षा का दायित्व सेना और आईटीबीपी के हिमबीर जवानों के पास रहता है ऐसे में आईटीबीपी के जवानों द्वारा भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में भी योगदान दिया जा रहा है, जिसके तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बद्रीनाथ धाम में तीन दिवसीय बृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें आईटीबीपी माणा पोस्ट में तैनात 23 वीं बटालियन के डी०सी० प्रयाग दत्त के नेतृत्व में हिमवीर जवानों की एक जोशीली टुकडी द्वारा बद्रीनाथ मन्दिर परिसर सहित मन्दिर के बाहरी परिसर के चारों और अलकनंदा तट तक स्वछता अभियान चलाया है, यह अभियान आगे और दो दिनों तक जारी रहेगा।