संविधान दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस को दिलाई गई “भारतीय संविधान की उद्देशिका” की शपथ
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 नवम्बर 2022)
चमोली। आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 को जनपद चमोली पुलिस द्वारा भारतीय संविधान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया गया है।
इस अवसर पर जनपद के पुलिस कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा एवं जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना चौकियों में उपस्थित सभी कार्मिकों को भारत के संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका की शपथ दिलाई गई।
भारत का संविधान की प्रस्तावना
हम भारत के लोग,भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न,समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय,विचार, अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता,प्राप्त कराने के लिए,तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली, बन्धुता बढ़ाने के लिए,दृढ़ संकल्पित होकर अपनी संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई॰ (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।