एपीजे अब्दुल कलाम राज्य पर्यावरण महोत्सव चमोली जिले के तीन विद्यार्थी करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 नवम्बर 2022)

चमोली। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव में विकासखंड पोखरी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा की छात्रा तमन्ना नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग के कमलेश ने प्रथम स्थान और राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ की ऋषभ बर्त्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तमन्ना नेगी और कमलेश और ऋषभ बर्त्वाल राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

वही अध्यापिका कुसुम गडिया ने बताया खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा की छात्रा तमन्ना नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है अब राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करेंगी मैं इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
नागनाथ के प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी ने भी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नागनाथ के छात्र ऋषभ बर्त्वाल को राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग के लिए शुभकामनाएं दी।

About Author

You may have missed

Share