उपनल महासंघ चमोली जिला इकाई का हुआ गठन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 नवम्बर 2022)

अध्यक्ष पद पर जगदीश पंवार, जिला मंत्री नरेश चंद्र मैदोली, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष पर हुई किरन कैलखुरा निर्वाचित।

चमोली। रविवार 27 नवंबर को उपनल कर्मचारी महासंघ की जनपद चमोली इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल, महामंत्री विनय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सेमवाल, उपाध्यक्ष राकेश राणा, प्रमोद नेगी, जसपाल भंडारी तथा पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र लिंगवाल की देखरेख व अनुमति के बाद हुये निर्वाचन में जिलाध्यक्ष पद पर जगदीश पंवार, जिला मंत्री नरेश चंद्र मैदोली, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर किरन कैलखुरा निर्वाचित हुये। प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों के परिचय के बाद महासंघ द्वारा संघ के बारे में की गई अब तक की उपलब्धियों को बताया गया व सभी को संगठित रहने का आह्वान किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा सहमति जताई गई।

About Author

You may have missed

Share