आगामी फरवरी 2023 मे विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे प्रस्तावित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगताओं के आयोजन को लेकर मंगलवार को एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता मे हुई पहली बैठक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 नवम्बर 2022)

 

जोशीमठ। हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में 3 से 5 फरवरी 2023 तक नेशनल स्कीइंग प्रतियोगताओं तथा 5 से 7 फरवरी तक फेडरेशन ऑफ स्कीइंग “फिस”प्रतियोगताओं का आयोजन प्रस्तावित है।
औली मे जीएमवीएन के सभागार मे हुई इस बैठक मे औली मुख्य सड़क से जीएमवीएन पार्किंग स्थल तक की 6सौ मीटर सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण बीआरओ द्वारा कराने व इसका भुगतान पर्यटन विभाग से कराने पर सहमति बनी।
बैठक मे औली से अवैध निर्माणों को तुरन्त हटाने पर हुई1 चर्चा के उपरांत पर्यटन विभाग को अवैध निर्माण यथाशीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए। आवाशीय ब्यवस्था पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि खेलों के दौरान ऑनलाइन बुकिंग को रोका जाय ताकि औली आने वाले पर्यटकों व खिलाड़ियों को कोई समस्या न हों।
इस बैठक मे औली मे निर्मित हेलीपैड की ब्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया।
बैठक के उपरांत एसडीएम कुमकुम जोशी ने स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पेयजल, विद्युत सहित अन्य जरूरी ब्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
एसडीएम जोशीमठ की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक रावत,रोप वे के प्रबंधक संचालक इंजीनियर दिनेश भट्ट, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय भारती,नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट,आईटीबीपी औली के सहायक सेनानी पंकज कुमार,निरीक्षक गंगा राम, जीएमवीएन औली के प्रबंधक नीरज उनियाल,स्कीइंग एंड माउंटनेइरिंग एशोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट,जीएमवीएन के स्की इंस्ट्रेक्टर किशोर डिमरी,नगर पालिका tft vyजोशीमठ के ईओ भारत भूषण पंवार,राजस्व उप निरीक्षक विजय सिंह डुंगरियाल, विकेश डिमरी के अलावा पर्यटन, लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Share