जनपद में जड़ी बूटी खेती को बढ़ावा देने पर सीडीओ ने ली अधिकारियों की बैठक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 नवम्बर 2022)

चमोली। जनपद में जडी बूटी की खेती को बढावा देने तथा गांव व किसानों को चिन्हित करने के उदेश्य से मुख्य विकास अधिकारी/निदेशक एचआरडीआई डॉ ललित नारायण मिश्र ने वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ के साथ बैठक की। उन्होंने जनपद में जडी बूटी का क्षेत्र बढाने पर जोर देते हुए कहा कि किसान बढचढ कर जडी बूटी की खेती करें तथा लाभ कमाएं। कहा कि बन्दर व सुअर भी इस खेती को नुकसान नहीं पहुंचाते। घेस गांव में कुटकी का बडी मात्रा में उत्पादन हो रहा है और वहां के किसान अच्छी आय प्राप्त कर रहें हैं ।
बैठक में जडी बूटी शोध संस्थान के डा कुनियाल नेे जनपद में अनुमन्य जडी बूटी व सगंध पौधों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जडी-बूटी जैसे कूट कुटकी के लिए 3 नाली तक निशुल्क पौध उपलब्ध कराए जाते हैं तथा सगंध पौध जैसे रोजमेरी, लैमन ग्रास के लिए 5 नाली तक निशुल्क पौध उपलब्ध कराए जाते हैं उन्होंने कहा कि इसके लिए किसान भाई जडी बूटी संस्थान मण्डल तथा अपने ब्लॉक में आवेदन कर सकते हैं
बैठक में पीडी आनन्द सिंह, एपीडी डॉ महेश सहित सभी बीडीओ वर्चअल माध्यम से उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share