कटोराताल चौकी प्रभारी बुधानी को एसएसपी ने “पुलिस मैन आफ द मंथ” से किया सम्मानित

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

उधमसिंहनगर। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी की ओर से अक्टूबर माह का “पुलिस मैन आफ द मंथ “से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि अक्टूबर 2022 में कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने कई आपराधिक वारदातों का खुलासा किया। जिनमें एटीएम फ्राड गिरोह, मोबाइल झपट्टामारों की गिरफ्तारी, मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरों को गिरफ्तार किया। साथ ही नकबजनी के कई अन्य मामलों के अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

About Author

You may have missed

Share