तहसील कार्यालय से अधिकारी नदारद, एसडीएम के दरवाजे पर चस्पा किया गया मांगपत्र

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

 

गैरसेंण। तहसील मुख्यालय स्थित तमाम विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति नही किये जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। बुधवार को मांग पत्र लेकर तहसील कार्यालय पहुचे गैरसैंण प्रेस व बार संघ के शिष्टमंडल ने कार्यालय में किसी भी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर मांगपत्र एसडीएम कार्यालय के दरवाजे पर चस्पा कर दिया। बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण की उपेक्षा की इंतहा हो गई है। तहसील कार्यालय में पसरा सन्नाटा चोंकाने वाला तो है ही बेहद चिंताजनक है। शिष्टमंडल में सामिल गैरसैंण प्रेस के संरक्षक जोध सिंह रावत ने बताया कि गत 10 नवम्बर को विभिन्न संगठनों के समर्थन के साथ गैरसैंण प्रेस ने तहसील परिषर में 2 घंटे का संकेतिक धरना देते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापित मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा, जिसमे मांगों पर कार्यवाही हेतु एक माह का समय दिया गया था, किंतु बीते टीम सप्ताह में कोई कार्यवाही नहीं कि गई है व ना ही कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है।
एसडीएम कार्यालय पर चस्पा मांगपत्र में गैरसैंण प्रेस ने 13 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मांगपत्र में कहा गया है कि एक सप्ताह धरना, प्रदर्सन, मसाल जुलूस द्वारा जन जागरण किया जाएगा व इस दौरान धरना स्थल पर समर्थन ब्यक्त करने आने वाले आंदोलनकारियों के साथ आगे के कार्यक्रम तय किये जायेंगे। कहा गया है कि मांगों पर कार्यवाही किये जाने पर ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा व इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी के लिए सरकार व प्रसासन जिम्मेदार होगा।
शिष्टण्डल में गैरसैंण प्रेस के जोध सिंह रावत,अवतार सिंह नेगी, पुष्कर सिंह कोलखी रावत, गौरव शाह, बार संघ अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट, एन पी देवली आदि उपस्थित रहे।

About Author

Share