अमर शहीद सैनिक मेला 7 से 9 दिसंबर तक लगेगा
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 दिसम्बर 2022)
देवाल। 15 वा अमर शहीद सैनिक मेला सवाड इस बर्ष 7 से 9 दिसंबर तक लगेगा। मेले की भव्य तैयारियां शुरू हो गई है। सफ़ल संचालन के लिए मेला समिति का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मेला समिति ने इस बार सैनिक मेला को तीन दिन तक करने का निर्णय लिया है।
मेले की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें मेला कमेटी का अध्यक्ष आलम बिष्ट, ग्राम प्रधान कचना मेहरा, संरक्षक धन सिंह धपोला, प्रचार समिति में महिपाल मेहरा, जिपंस आशा धपोला, क्षेपंस दीक्षा मेहरा , ममद अध्यक्ष बशन्ती देवी, सोवन सिंह, देव सिंह, सुरेन्द्र खत्री, सैनिक संगठन अध्यक्ष गोविंद सिंह, माधो सिंह, दलबीर बियारी, प्रदीप सिंह, नंदन सिंह, को कार्यकारिणी मे स्थान दे कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला अध्यक्ष आलम बिष्ट ने कहा कि सैनिक मेला के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व विधायक भूपाल राम टम्टा को आमंत्रित किया गया है। वहीं समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी व विधायक राजेन्द्र भंडारी को बुलाया गया है। मेले में प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गढ़वाल गढ़वाल स्काउट का बैंड भी आएगा।