जनपद में चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान जारी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 दिसम्बर 2022)

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा जनपद के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र डोभाल के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना एवं चौकियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर डोर टू डोर अभियान चला कर किरायेदारों, फड़ फेरी वालों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुये उन मकान मालिकों , जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया है के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही सभी व्यक्तियों को अपने आस पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा किरायेदारों का समय से सत्यापन कराने संवंधी निर्देश निर्गत किये गये।

About Author

You may have missed

Share