भारत नेपाल के जिलाधिकारियों के बीच हुई वार्ता

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 दिसम्बर 2022)

धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला मे भारत की तरफ काली नदी मे बनाए जा रहै तटबंधों पर कार्य कर रहै लोगों पर नेपाल के नागरिकों द्बारा बीच-बीच मे की जा रही पत्थर बाजी को लेकर दार्चुला नेपाल जिले व पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के बीच धारचूला के तपोवन मे आला अधिकारियों के बीच बैठक की गई, नेपाल से आए दिनों हो रही पत्थरबाजी मैं जिसमे नेपाल के द्वारा पत्थर बाजी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही का नेपाल के सीडीओ दीर्घ राज उपाध्याय ने आश्वासन दिया। कहा कि जो भी समस्याएं हो रही है उनसे संबंधित चर्चाएं बैठक में की गई है जिसमे दोनो देश मिलकर इसका समाधान करेंगे । जिलाधिकारी रीना जोशी ने भी भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण कार्य में हो रही परेशानियों तथा नेपाल से पत्थर बाजी करने तथा लाठी चार्ज मैं घायल भारतीय नागरिकों को लेकर अपनी चिंता जताते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही दोनो देशों के बीच वार्ता के बाद तटबंध कार्य को आज फिर से शुरू कर दिया गया है ।

About Author

Share