सुरक्षित यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में वृहद रूप में चलाया गया अभियान

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 दिसम्बर 2022)

चमोली। बढ़ती सड़क दुघर्टनाओ पर रोक लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के परिप्रेक्ष्य में जनपद चमोली में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के निर्देशन में स्कूलों तथा पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र डोभाल के निर्देशन में सभी थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के टैक्सी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनता को बढ़ती सड़क दुघर्टनाओ, मुख्य रूप से ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों व सड़क दुघर्टना पर अंकुश लगाने के लिऐ सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने तथा स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनपद के सभी स्कूलों में सुरक्षित यातायात को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं ने शपथ ली।

About Author

Share