मानव संसाधन विकास पर बैठक में जोर दिया गया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 दिसम्बर 2022)

जोशीमठ। मानव संसाधन विकास पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन भेंटा पंचायत भवन में गौरा देवी सभागार में संपन्न की गई बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता देवी की अध्यक्षता में की गई बैठक में मानव संसाधनों के बारे में विकास के संबंध में चर्चा की गई जल जंगल और जमीन के अधिकार पर लोगों के हक मिले साथी सरकारी योजनाओं के निर्माण में ग्रामीण संगठनों की भागीदारी पर चर्चा की गई कैडर का चयन किया गया जिसमें विनीता देवी, गीता देवी रजनी देवी का चयन सर्व समिति से किया गया इसी के साथ मनरेगा योजना के बारे में चर्चा की गई सभी लोगों ने कहा की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए साथ ही महिला संगठन ग्रामीण स्तर पर टिकाऊ योजना बनाने पर मंथन किया गया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जनदेश सचिन लक्ष्मण सिंह नेगी उपस्थित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा की योजना महिला अधिकार आधारित विषयों की जानकारी दी गई इस बैठक में बसंती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, किरण देवी , प्रीति देवी हेमलता देवी राधा देवी गीता देवी सुलोचना देवी राधा देवी सहित २१ महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

About Author

Share