गौचर के समीपवर्ती गांव दुआ में कड़ाके की ठंड में भी पांडव नृत्य के प्रति दर्शकों में उत्साह

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 दिसम्बर 2022)

गौचर। ग्राम दुआ सिन्द्रवाणी मे 7 साल बाद हो रहे पांडव नृत्य के प्रति क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। क्षेत्रीय ग्रामवासी कड़ाके की ठंड में भी रात्रि को पांडव नृत्य का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह के नेतृत्व में सभी ग्रामवासियों की सहभागिता से यह पांडव नृत्य विगत 2 दिसंबर से प्रारंभ हुआ और 12 दिसंबर तक चलेगा। पांडव नृत्य में युधिष्ठिर के रूप में विजय पाल सिंह, भीम के पात्र में पूरण सिंह, अर्जुन के पात्र में सुदामा सिंह, द्रोपदी के पात्र में राकेश सिंह, सहदेव -प्रवीण सिंह, नकुल- भगत सिंह, नागार्जुन – देवेंद्र सिंह, छोटा भीम के पात्र में चंदन सिंह, हनुमान के रूप में रणधीर सिंह, माया फुलारी – नंदन सिंह, माता कुंती के रूप में वीरा देवी, तिल बिल्या पूरणसिह, करणसिंह,कृष्ण के रूप में रणवीर सिंह, बलराम के पात्र में बलवीर सिंह,और रावल देवता के पाश्र्व – धनसिंह पांडव नृत्य में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
पंडित मनोज शैली द्वारा प्रतिदिन प्रातः पांडवो के अस्त्र शस्त्र सहित पांडवों व भूमियाल देवता रावल आदि की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र सिंह कंडारी, दर्शन सिंह कंडारी, बलवीर सिंह कंडारी का कहना है कि इस शुभ अवसर पर गांव से बाहर बसे लोग भी पांडवों में आस्था रखते हुऐ अपना सहयोग प्रदान करने में लगे हुऐ हैं। तथा इस मौके पर उन्हें सभी लोगों से मुलाकात भी हो जाती है।

About Author

Share