32 वर्षीय कालींका देवरा यात्रा भरकी गांव में तैयारी बैठक संपन्न हुई, यात्रा को व्यापक रूप देने पर जोर
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (09 दिसम्बर 2022)
चमोली। पंचम केदार कल्पेश्वर के और पंच बद्री में ध्यान बद्री के भरकी गांव क्षेत्र में महाकाली रथ यात्रा के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न की गई वर्ष 2023 ,24 में 9 माह तक चलने वाली देव यात्रा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई यह यात्रा जनपद चमोली के अधिकांश तीर्थ मंदिरों में और गांव से होकर पैदल चलेगी इस यात्रा के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास यात्रा मार्गों और यातायात व्यवस्था पैदल मार्गों के मरम्मत और विकास के लिए चर्चा की गयी मेला कमेटी भरकी भेंटा पिलखी गवाणा आरोसी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ग्राम प्रधान आमजन के साथ चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि ढांचागत विकास की भी आवश्यकता होगी इस कार्यक्रम में 50000 से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है मेला प्रारंभ के समय में भी लोगों के भोजन आवास की व्यवस्था की आवश्यकता पड़ेगी। पूरी क्षेत्र के गांव की प्रतिनिधि देव प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे कार्यक्रम में निर्णय लिया गया एक प्रतिनिधि जिले के जिलाधिकारी क्षेत्र विधायक सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात किया जाएगा और आगामी कार्य योजना उनके सामने रखी जाएगी कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित कर बैठक की जाएगी यात्रा 32 वर्ष के बाद संपन्न की जाएगी। देव डोली कार्यक्रम के साथ परंपरागत रूप से गाये जाने वाले लोक जागर मुखौटा नृत्य, झुमेला चौफले के संरक्षण के लिए कार्य योजना मैं सम्मिलित किया जाएगा विभिन्न गांव से आए हुए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सलाहकारों को समय-समय पर सुझाव मांगने जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, समिति के सचिव रघुवीर सिंह चौहान लक्ष्मण सिंह पवार पंचायत सरपंच गुडवीर सिंह चौहान, पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह पंवार युवक मंडल अध्यक्ष सुभाष रावत भरकी , बेटा की युवक मगल अध्यक्ष प्रेम सिंह पूर्व मेला कमेटी के सचिव दर्शन सिंह चौहान, बारी अध्यक्ष पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन रघुवीर सिंह पंवार पूर्व मेला कमेटी के अध्यक्ष केदार सिंह नेगी गोपाल सिंह पंवार अमर सिंह नेगी मुकेश कडवाल, जितेंद्र सिंह कंडवाल देवेंद्र सिंह चौहान , पूर्व कोषाध्यक्ष मेला कमेटी बलवीर सिंह नेगी आरती देवी बिलोचनादेवी, रामी देवी आदि लोग उपस्थित थे।