देवाल की भारती मिश्रा ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 दिसम्बर 2022)

देवाल। देवाल विकासखंड के कैल गांव निवासी नवदीप चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा भारतीय मिश्रा ने राज्य स्तरीय जूनियर क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद में गोल्ड जीतकर देवाल क्षेत्र का नाम रोशन किया है‌। अब भारतीय नेशनल लेवल पर खेलेगी।
6 से 8 दिसंबर तक उधम सिंह नगर रूद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित नवम विद्यालयी राज्य स्तरीय क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। लंबी कूद में देवाल की भारती मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। खेल समन्वयक लक्ष्मी राम टम्टा, संयोजक सतेश्वरी देवराडी, व अध्यापिका महादेवी रावत ने बताया है कि भारती मिश्रा को बचपन से खेलों से लगाव है। पहले उन्होंने 200 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ लंबी कूद में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में भी चैंपियनशिप हासिल की है। अब नेशनल लेवल पर खेलने के लिए तैयार है।
भारती के पिता दिवाकर मिश्रा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। माता भगवती देवी ग्रहणी है। माता पिता का कहना है कि भावना को बचपन से ही खेलों से बहुत प्रेम है वह अक्सर तैयारी में लगी रहती है।
भारती मिश्रा का कहना है कि वह आगे आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

About Author

Share