चमोली पुलिस की नवीन पहल, जनपद में प्रारंभ की गई ग्राम चौपाल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2022)

कर्णप्रयाग। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के मध्य जाकर आयोजित की गई ग्राम चौपाल, समस्याएं सुनने के साथ ही लिए गए सुझाव, विभिन्न विषयों की जानकारी देकर किया गया जागरूक।
आमजनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने एवं समाज में फैली बुराइयों को दूर करने,जनता की समस्याओं के समाधान एवं सुझावों को प्राप्त करने हेतु उनसे सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्धारित तिथियों में अपने-अपने थानाक्षेत्र में ग्रामीणों के मध्य जाकर ग्राम चौपाल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


महोदय के आदेशानुपालन में पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.12.2022 को कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौपाल का शुभारंभ करते हुए लंगासू, सिमली एवं गौचर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकोंको क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार, प्रभारी साइबर सैल/एएनटीएफ उ.नि. नवनीत भण्डारी, महिला हेल्प लाईन प्रभारी मीता गुसांई, साइबर सैल के आरक्षी चन्दन सिंह,आरक्षी मनमोहन सिंह द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/ बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूकता संबंधी पैम्पलेट वितरित किये गए।पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा आमजनमानस की समस्याएं सुनी गई एवं सुझाव मांगे गए।
पुलिस अधीक्षक की इस नवीन पहल की चौपाल में उपस्थित जनता द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।


जनपद में आगे भी निर्धारित तिथियों में अलग-अलग थानाक्षेत्र के विभिन्न गावों में चौपाल का आयोजन जारी रहेगा।

About Author

Share