उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के छात्रों ने बधांण गढ़ी सहित पर्यटन और धार्मिक स्थलों का किया भ्रमण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2022)

गौचर। विकासखंड पोखरी के अन्तर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के छात्रों ने बधांण गढ़ी सहित मार्ग में स्थित कई धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई ने बताया कि विद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण के तहत कक्षा 10 के छात्र छात्राओं के दल ने ऐतिहासिक स्थल बधांण गढ़ी धार्मिक क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां हासिल की। शैक्षणिक भ्रमण दल का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अध्यापक आनन्द मणी देवली ने बताया कि छात्र छात्राओं को बधांण गढ़ी के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई।

ऐतिहासिक स्थल बधांण गढ़ी को देखकर बच्चे काफी उत्साहित व मंत्र मुग्ध हो गये । भ्रमण दल में सहायक अध्यापक राजेश पन्त, गौरव पुरोहित, परिचारक पुष्पेन्द्र रावत आदि शामिल थे।

About Author

You may have missed

Share